• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. parineeti chopra to paly undercover agent in ribhu dasgupta movie
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 दिसंबर 2020 (14:15 IST)

पर्दे पर अंडरकवर एजेंट का किरदार निभाएंगी परिणीति चोपड़ा, जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

पर्दे पर अंडरकवर एजेंट का किरदार निभाएंगी परिणीति चोपड़ा, जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग - parineeti chopra to paly undercover agent in ribhu dasgupta movie
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में आ गई हैं। परिणीति चोपड़ा निर्देशक रिभु दासगुप्ता की फिल्म में अंडरकवर एजेंट का किरदार निभाएंगी। यह एक एक्शन थ्रिलर होगी। फिलहाल इस फिल्म का कोई टाइटल तय नहीं हो पाया है।

 
बताया जा रहा है कि परिणीति इसमें एक रेस्क्यू मिशन पर दिखाई देंगी। परिणीति फिल्म में किस मिशन पर होंगी इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन यह साफतौर पर कहा जा रहा है कि इस बार फिल्म में भारत और पाकिस्तान का मिशन नहीं पेश किया जाएगा। 
 
फिल्म में परिणीति के किरदार की निजी जिंदगी को भी दिखाया जाएगा, जो अपने साथ हुए एक हादसे का बदला लेगा। गौरतलब है कि यह दूसरा मौका है जब परिणीति और रिभु दासगुप्ता किसी फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं। इससे पहले ये दोनों फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के लिए भी हाथ मिला चुके हैं।
 
परिणीति की इस अनटाइटल फिल्म में रजित कपूर, केके मेनन, दिब्येंदू भट्टाचार्य और पंजाबी सिंगर और अभिनेता हार्डी संधू भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग मार्च, 2021 में शुरू करने की योजना बनाई गई है। मेकर्स फिलहाल शूटिंग के लिए लोकेशन्स की तलाश में जुटे हुए हैं।
 
परिणीति चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 2016 में इसी नाम से बनी हॉलीवुड फिल्म और पौला हॉकिंस की नॉवेल पर आधारित है। इसके अलावा उन्हें अर्जुन कर के साथ 'संदीप और पिंकी फरार' में भी देखा जाने वाला है।
 
ये भी पढ़ें
एआर रहमान की मां करीमा बेगम का निधन, सिंगर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी