शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Padmavat, Box Office, 3rd week, 300 crore
Written By

पद्मावत का बॉक्स ऑफिस पर तीसरा सप्ताह... क्या 300 करोड़ होंगे?

पद्मावत का बॉक्स ऑफिस पर तीसरा सप्ताह... क्या 300 करोड़ होंगे? - Padmavat, Box Office, 3rd week, 300 crore
पद्मावत ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है और फिल्म की लागत को देखते हुए इसे सुपरहिट कहा जा सकता है।
 
फिल्म ने तीसरे सप्ताह में शुक्रवार 3.50 करोड़ रुपये, शनिवार 6.30 करोड़ रुपये, रविवार 8 करोड़ रुपये, सोमवार 3.20 करोड़ रुपये, मंगलवार 3.75 करोड़ रुपये, बुधवार 4.50 करोड़ रुपये और गुरुवार 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से फिल्म ने तीसरे सप्ताह में 31.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
फिल्म ने पहले सप्ताह में 166.50 करोड़ रुपये और दूसरे सप्ताह में 69.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस तरह से तीन सप्ताह में यह फिल्म 267.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन भारत से कर चुकी है। ये कलेक्शन भारत से हिंदी, तमिल और तेलुगु वर्जन के हैं। 
 
ध्यान रखने योग्य यह बात भी है कि 25 जनवरी को जब फिल्म प्रदर्शित हुई तब गोआ, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात में फिल्म का प्रदर्शन विरोध के चलते नहीं हो पाया था। 15-16 दिनों बाद मध्यप्रदेश के कुछ शहरों में प्रदर्शन हुआ। अभी भी पूरे मध्यप्रदेश में फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। 
 
क्या फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो पाएगी? उम्मीद तो है, लेकिन यह इतना आसान भी नहीं है। यदि उन जगहों पर फिल्म रिलीज हो जाती है जहां पर बैन लगा है तो संभावना प्रबल हो जाएगी। 
 
यह रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली के करियर की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म है। 
ये भी पढ़ें
750 करोड़ रुपये का कलेक्शन... अब तो पार्टी बनती है