• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Neil Nitin Mukesh, girlfriends
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 अक्टूबर 2016 (17:46 IST)

नील नितिन मुकेश की मां बनना चाहती हैं उनकी गर्लफ्रेंड

Neil Nitin Mukesh
अभिनेता नील नितिन मुकेश ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। नील का कहने है कि पर्दे वे भले ही विलेन का किरदार निभाते हों, लेकिन असल जिंदगी में वे बड़े रोमांटिक हैं। 'जॉनी गद्दार', 'प्लेयर्स', 'सात खून माफ', 'डेविड' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों में नकारात्मक किरदार निभाने वाले नील का कहना है कि वे दुनिया के सबसे रोमांटिक इं‍सान हैं।
इतने रोमांटिक कि एक बार उनकी मां ने कह दिया था कि अगले जन्म वे उनकी गर्लफ्रेंड बनना चाहती हैं। नील का कहना है कि मां ने एक बार मुझसे कहा कि वे अगले जन्म में मेरी गर्लफ्रेंड के रूप में पैदा होना चाहती हैं, क्योंकि वो देखती हैं कि मैं कैसा हूं। मैं बहुत ही एक्प्रेसिव हूं और इसके लिए वे मुझे प्यार करती हैं। 
 
नील के मुताबिक वे बिना प्यार के जिंदगी में खुद को तन्हा महसूस करते हैं। नील ने अपने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी।  2007 में उन्होंने 'जॉनी गद्दार' से बतौर हीरो फिल्मी सफर शुरू किया था।