शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. neha kakkar liplock to rohanpreet singh in front of eiffel tower photos viral
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 नवंबर 2021 (13:04 IST)

पेरिस में पति रोहनप्रीत सिंह संग रोमांटिक हुईं नेहा कक्कड, लिपलॉक करते हुए शेयर की तस्वीरें

Neha Kakkar
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ पेरिस में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। इस दौरान नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं और लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं।
 
हाल ही में नेहा कक्कड़ ने कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह रोहनप्रीत संग रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। दोनों एफिल टॉपर के सामने खड़े होकर एक-दूसरे को किस करते दिख रहे हैं। 
 
तस्वीरों में नेहा कक्कड़ रेड कलर की क्रॉप टॉप के साथ बेल बॉटम पैंट पहने नजर आ रही हैं। वहीं रोहनप्रीत सिंह ने व्हाइट कलर का सूट पहना हुआ है।
 
इन तस्वीरों के शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, प्यार का शहर पेरिस बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। लेकिन तभी जब आप मेरे आसपास हों। मेरे प्यार आपके बिना कुछ भी नहीं रोहनप्रीत सिंह।
 
नेहा कक्कड़ की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर सिंगर की तारीफ कर रहे हैं। वहीं इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए रोहनप्रीत सिंह ने लिखा, 'मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूं, माय लव।'
 
बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने पिछले साल 24 अक्टूबर को दिल्ली में शादी की थी। बीते दिनों नेहा कक्कड़ की प्रेग्नेंसी की खबरें भी खूब सुर्खियों में थीं। हालांकि सिंगर ने इसे महज अफवाह बताया था। 
 
ये भी पढ़ें
वरुण धवन की 'भेड़िया' का लोगो आया सामने, इस दिन रिलीज होगा फर्स्ट लुक