गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Nargis Fakhri, Housefull 3, Azhar, Uday Chopra
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 जुलाई 2016 (14:10 IST)

क्या???... नरगिस फाखरी ने छोड़ा बॉलीवुड!

क्या???... नरगिस फाखरी ने छोड़ा बॉलीवुड! - Nargis Fakhri, Housefull 3, Azhar, Uday Chopra
खबर तो कुछ ऐसी ही आई है, जिस पर एकदम यकीन करने का मन नहीं होता। कहा जा रहा है कि नरगिस का मन बॉलीवुड से उब गया है और उन्होंने भारत छोड़ दिया है। वापस आने की इच्छा नहीं है। हाल ही में नरगिस फिल्म 'हाउसफुल 3' और 'अज़हर' में नजर आई थीं। हाउसफुल 3 का प्रमोशन किए बिना वे यूएस चली गई। कहा कि वे अपने दोस्तों के साथ वक्त गुजार रही हैं। लेकिन फिर वे लौटकर नहीं आईं। यूं भी उनके पास काम नहीं है। आने वाली फिल्म 'ढिशूम' में उनका छोटा सा रोल है।  
क्यों है नरगिस उदास... अगले पेज पर
 

नरगिस का उदय चोपड़ा से ब्रेकअप हो गया है। सूत्रों का कहना है कि इसका करारा झटका नरगिस को लगा है। उनका दिल टूट गया है और वे उदास हैं। संभव है कि कुछ वक्त गुजारने के बाद वे बॉलीवुड लौटने की सोचें।
आगे देखिए नरगिस का हॉट अंदाज
ये भी पढ़ें
Box Office : कैसा रहा 'सुल्तान' का 21वां दिन