शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nanis tuck jagadish to release on september 10 on amazon prime video
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (16:59 IST)

अमेजन प्राइम वीडियो पर इस दिन रिलीज होगी नानी की तेलुगु फिल्म 'टक जगदीश'

अमेजन प्राइम वीडियो पर इस दिन रिलीज होगी नानी की तेलुगु फिल्म 'टक जगदीश' - nanis tuck jagadish to release on september 10 on amazon prime video
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर नेचुरल स्टार नानी अपने प्रशंसकों को खुश कर देंगे, क्योंकि उनकी बहुप्रतीक्षित तेलुगु फेमिली ड्रामा 'टक जगदीश' की रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है। अमेजन प्राइम वीडियो ने प्रशंसकों को टक जगदीश की एक छोटी-सी झलक साझा करते हुए इसकी रिलीज डेट की घोषणा की है। 

 
इस टीजर में नानी अपने ऑन-स्क्रीन किरदार को पेश करते हुए दर्शकों को एक्शन से भरपूर सफर पर ले जाने का संकेत दे रहे हैं। नानी-स्टारर यह फेमिली ड्रामा अमेजन प्राइम वीडियो पर 10 सितंबर, 2021 से अपने खास वैश्विक प्रीमियर के लिए तैयार है।
 
शिव निर्वाना के द्वारा निर्देशित की गई यह फिल्म शाइन स्क्रीन्स के बैनर तले साहू गारापति और हरीश पेड्डी ने बनाई है। फिल्म में ऐश्वर्या राजेश, थिरुवीर, वैष्णवी चैतन्य, देवदर्शिनी और डेनियल बालाजी के साथ नानी, रितु वर्मा और जगपति बाबू मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
सर्जरी के बाद काम पर लौटे महेश मांजरेकर, जल्द 'बिग बॉस मराठी' को होस्ट करते आएंगे नजर