• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Nana Patekar, Sanjay Dutt
Written By

संजय दत्त के साथ कभी काम नहीं करूंगा

नाना पाटेकर
नाना पाटेकर स्पष्ट बोलने के लिए जाने जाते हैं। जो उनके दिल पर होता है वही जुबां पर आता है। वे बिंदास तरीके से अपनी बात रखने के लिए मशहूर हैं। नाना ने स्पष्ट किया है कि वे संजय दत्त के साथ कभी भी काम नहीं करेंगे। वे इस कसम को कभी भी नहीं तोड़ेंगे। 
आखिर संजय से क्या शिकायत है नाना को... अगले पेज पर 
 
 

नाना के अनुसार 1993 के बम ब्लास्ट मामले में संजय दत्त ने अपनी सजा पूरी कर ली हो, लेकिन उस हादसे को भूला पाना उनके लिए मुश्किल है। उस हादस में नाना ने अपने भाई को खोया था। नाना के अनुसार उनकी पत्नी भी उस हादसे का शिकार हो सकती थी यदि वह दूसरी बस नहीं लेती। नाना के मुताबिक वे यह नहीं कह रहे हैं कि इस घटना की पूरी जिम्मेदारी संजय दत्त की है, लेकिन हादसे में उनका थोड़ा भी हाथ है तो वे उनके साथ कभी काम नहीं करेंगे। 
ये भी पढ़ें
फिर पिता बनेंगे सलमान खान