शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Manjhi- The Mountain Man, All Is Well, Box Office, Mirch Masala
Written By

मांझी और ऑल इज वेल का बॉक्स ऑफिस पर चौथा दिन

मांझी
मांझी की तुलना में ऑल इज वेल महंगी फिल्म है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन मांझी ने ऑल इज वेल को पछाड़ दिया। चौथे दिन मांझी ने जहां 2.70 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया वहीं 'ऑल इज़ वेल' का कलेक्शन 2.10 करोड़ रुपये रहा। 
चार दिन में 'मांझी- द माउंटेन मैन' ने 7.55 करोड़ रुपये का व्यवसाय‍ किया, वहीं इतने दिनों में 'ऑल इज़ वेल' ने 14.01  करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। मांझी- द माउंटेन मैन की तारीफ हो रही है और इसका फायदा फिल्म को मिल रहा है। हालांकि एक सीमित वर्ग के दर्शक ही फिल्म देख रहे हैं।