• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mandana Karimi, Gaurav Gupta, domestic violence
Written By

मंदाना करीमी की 6 महीने पुरानी शादी में आया तूफान... धर्म बदलने का दबाव

मंदाना करीमी की 6 महीने पुरानी शादी में आया तूफान... धर्म बदलने का दबाव - Mandana Karimi, Gaurav Gupta, domestic violence
कुछ बॉलीवुड फिल्म और बिग बॉस शो में नजर आ चुकीं मंदाना करीमी की वैवाहिक जीवन में तूफान आ गया है। 6 महीने पहले ही गौरव गुप्ता से विवाह रचाने वाली मंदाना ने अपने पति और ससुराल वालों पर कई आरोप लगाए हैं और घरेलू हिंसा की शिकायत भी अपने पति के खिलाफ दर्ज करा दी है। मंदाना ने अपनी सास के खिलाफ भी उत्पीड़न की शिकायत की है।
 
इन शिकायतों के अलावा अपनी याचिका में मंदाना ने दस लाख रुपये प्रति माह अपने खर्चे और दो करोड़ रुपये अपने करियर को बरबाद करने के लिए मांगे हैं। 
ईरान में जन्मी मंदाना ने याचिका में कहा है कि गुप्ता परिवार के दबाव के कारण उन्हें अपना एक्टिंग करियर छोड़ना पड़ा क्योंकि गुप्ता परिवार का कहना था कि समाज में उनकी छवि इस कारण खराब हो रही है। साथ ही उनके पति ने हिंदू धर्म अपनाने के लिए भी मंदाना पर दबाव डाला। 
 
मंदाना के पति गौरव गुप्ता ने बाद में अपने घर में घुसने की ही पाबंदी मंदाना पर लगा दी। इससे मंदाना को लगा कि पानी सिर के ऊपर हो गया है और उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। 
 
मंदाना के अनुसार उन्हें घर से कई बार निकाला गया बावजूद इसके उन्होंने गुप्ता परिवार से संबंध रखने के कई प्रयास किए, लेकिन इनका कोई मतलब नहीं निकला। 
मंदाना ने इस वर्ष 25 जनवरी को गौरव गुप्ता से कोर्ट मैरिज की थी। इसके कुछ सप्ताह बाद एक भव्य सेरेमनी रखी गई जिसमें स्टार्स, दोस्त और परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया। 
ये भी पढ़ें
क्या प्रियंका चोपड़ा के लिए शाहरुख खान कसम तोड़ेंगे!