रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. malaika arora troll for showing armpit hair in her photo
Written By

मलाइका अरोरा की यह फोटो देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहे हैं ऐसी नसीहत

मलाइका अरोरा की यह फोटो देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहे हैं ऐसी नसीहत - malaika arora troll for showing armpit hair in her photo
मलाइका अरोरा हमेशा से अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती रही हैं। मलाइका अपनी हॉट और सेक्सी तस्वीरों के साथ-साथ अर्जुन कपूर के संग रिलेशनशिप को लेकर भी खुर्खियों में बनी रहती हैं। अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करने वाली मलाइका ने इस बार एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे फैंस ने बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं। 
 
Photo : Instagram
हाल ही में मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर काफी पुरानी मालूम होती है जो मलाइका ने अपने लैपटॉप पर वॉलपेपर के तौर पर लगा रखी है। इस तस्वीर में वह ब्लैक कलर की मोनोकिनी में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वह बालों की पौनीटेल बताने हुए पोज दे रही हैं। इस तस्वीर में मलाइका काफी हॉट लग रही हैं।

मलाइका अरोरा ने इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में किसी कैप्शन का इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने सिर्फ #bts का इस्तेमाल किया है। लेकिन इस फोटो में बवाल की वजह बना मलाइका का आर्मपिट। दरअसल, फोटो में मलाइका के अंडरआर्म्स साफ नजर आ रहे हैं। मलाइका ने अपनी आर्मपिट को एडिट नहीं किया है, बल्कि नैचुरल रखा है। आर्मपिट के बालों के साथ शेयर की गई मलाइका की ये तस्वीर उनके फैंस को खासा पसंद नहीं आई और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
 
किसी ने कहा कि वैक्स करना भूल गई है। तो किसी ने लिखा कि उन्हें शेव कराने की जरूरत है। वही कई लोगों ने उनके इस लुक और कॉन्फिडेंस की तारीफ भी की है और उन्हें बोल्ड और डेयरिंग बता रहे हैं।

मलाइका की इस तस्वीर की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, क्या आपके पति, बॉयफ्रेंड या पिता के बाल नहीं होते। क्या इससे वो बुरे या बदसूरत हो जाते हैं। आप लोगों को मलाइका की तारीफ करनी चाहिए उन्होंने दिखावा छोड़ कर ये हार्श रिएलिटी दिखाने की हिम्मत की है।
ये भी पढ़ें
तापसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर की कहानी