रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. lisa haydon daughter first photo goes viral
Written By
Last Modified: रविवार, 15 अगस्त 2021 (12:15 IST)

लीजा हेडन की बेटी की पहली तस्वीर आई सामने, नाम का भी किया खुलासा

लीजा हेडन की बेटी की पहली तस्वीर आई सामने, नाम का भी किया खुलासा - lisa haydon daughter first photo goes viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन हाल ही में तीसरी बार मां बनी हैं। लीजा ने एक बेटी को जन्म दिया है। अब एक्ट्रेस के पति डिनो ललवानी ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है। इसी के साथ उन्होंने अपनी बेटी के नाम का खुलासा भी किया है।
 
इस तस्वीर में लीजा हेडन अपनी बेटी को गोद में लिए नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लैक कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'माई गर्ल्स, लीजा हेडन और लारा।'
 
बता दें कि लीजा ने साल 2016 में बिजनेसमैन डीनो ललवानी से शादी की थी। लीजा के 2 बेटे जैक और लियो भी है की मां हैं। लीजा ने साल 2010 में फिल्म 'आयशा' से बॉलीवुड में कदम रखा था। 
 
ये भी पढ़ें
Whatsapp व्रत कथा : ये जोक बहुत मजेदार है....