सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. krushna abhishek wants to end fight with govinda and sunita ahuja
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 सितम्बर 2021 (16:41 IST)

गोविंदा संग चल रहा पारिवारिक विवाद सुलझाना चाहते हैं कृष्णा अभिषेक, बोले- ये प्रॉब्लम गणपति जी हल कर दें

Govinda
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनके भांजे कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के बीच बीते काफी समय से अनबन चल रही है। बीते दिनों गोविंदा अपने परिवार के साथ 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर पहुंचे थे तो कृष्णा ने इस एपिसोड की शूटिंग से दुरी बना ली थी। 
 
वहीं गोविंदा की पत्नी सुनीता आहुजा ने भांजे कृष्णा अभिषेक को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा था कि वह उनका चेहरा तक नहीं देखना चाहती। उसने कसम खाई है कि दोनों परिवारों के बीच का मुद्दा कभी नहीं सुलझेगा। 
 
अब कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा-मामी से सुलह के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है। जब कृष्ण गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति की मूर्ति को घर लाने के लिए जा रहे थे, तब उन्होंने गोविंदा के साथ उनके संबंधों पर मीडिया से बात की। 
 
कृष्‍णा अभिषेक ने कहा, 'मामा- मामी मैं चाहता हूं कि परिवार की ये प्रॉब्लम भी गणपति जी हल कर दें, भले ही अंदरूनी इश्यू हो लेकिन हम सब एक दूसरे को बेहद प्यार करते हैं। ये सारी समस्या भी सॉल्व हो जाएं बस यही प्रार्थना करता हूं।'
 
बता दें कि कृष्णा अभिषेक ने बीते दिनों एक इंटरव्यू अपने और गोविंदा के साथ रिश्तों को लेकर खुलकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने गोविंदा के साथ एपिसोड न करने को लेकर अपनी सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा था, मामा गोविंदा के साथ मैंने एपिसोड करने से मना कर दिया क्योंकि हमारे बीच कुछ मतभेद है, और मैं नहीं चाहता कि मतभेदों की वजह से शो पर असर पड़े। 
 
ये भी पढ़ें
बीच सड़क पर परिवार ने मांगी सोनू सूद से मदद, एक्टर ने कार से उतरकर किया यह काम