शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. krushna abhishek to host bigg buzz for evicted bigg boss 16 contestants
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : सोमवार, 3 अक्टूबर 2022 (15:01 IST)

'बिग बॉस 16' का हिस्सा बने कृष्णा अभिषेक, शो में करेंगे यह काम

Bigg Boss 16
सलमान खान के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' का आगाज 1 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस सीजन में दर्शकों को काफी कुछ नया और धमाकेदार देखने को मिलने वाला है। वहीं शो में कई लोकप्रिय और विवादित हस्तियां हिस्सा लेने वाली है। अब फेमस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी बिग बॉस 16 का हिस्सा बन गए हैं। 

 
कृष्णा अभिषेक ‍'बिग बॉस' में कंटेस्टेंट के रूप नहीं, बल्कि एक दिलचस्प रोल में नजर आएंगे। कृष्णा बिग बॉस 16 में एक खास सेक्शन की मेजबानी करते नजर आएंगे। दरअसल, बिग बॉस से जुड़ा वूट ऐप कृष्णा अभिषेक के साथ अपने साप्ताहिक शो 'बिग बज' के प्रसारण करेगा। 
 
'बिग बज' में कृष्णा शो से बाहर होने वाले कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती-मजाक, गेम खेलते और ढेर सारी बातचीत करते दिखेंगे। साथ ही वो कंटेस्टेंट्स पर दर्शकों की राय भी लेंगे। यह नया सेगमेंट काफी धमाकेदार होने वाला है। इस शो की शुरुआत 9 अक्टूबर से हर रविवार वूट ऐप पर होगी।
 
खबरों के अनुसार शो को लेकर कृष्णा अभिषेक ने कहा, 'बिग बॉस अपने पहले सीजन से ही दर्शकों का सबसे पसंदीदा रियलिटी शो रहा है। मुझे खुशी है कि मुझे बिग बज को होस्ट करने का मौका मिला है। यहां मैं बिग बॉस के घर से बाहर आए कंटेस्टेंट्स की क्लास लूंगा और घर के अंदर की खबरों को दर्शकों तक पहुंचाउंगा।
Edited by : Ankit Piplodiya