• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kriti Sanon, Raabta, Sushant Singh Rajput, Dilwale
Written By

कृति सेनन के हाथ लगी जोरदार फिल्म

कृति सेनन
हीरोपंती और दिलवाले जैसी फिल्मों से चर्चा में आईं कृति सेनन युवा वर्ग में बेहद लोकप्रिय हैं। यही वजह है कि फिल्म निर्माता भी कृति को अपनी फिल्मों में लेना चाहते हैं, लेकिन कृति जल्दबाजी में कोई निर्णय न लेते हुए सोच समझ कर फैसले ले रही हैं। खबर तो ये भी है कि जल्दी ही वे सलमान खान के साथ भी एक मूवी में नजर आ सकती हैं। 
 
वैसे कृति को इन दिनों एक बेहतरीन फिल्म मिली है जिसके बूते पर वे झट से तमाम अभिनेत्रियों से आगे निकल सकती हैं। मौका भी अच्‍छा है क्योंकि दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसी फिल्म एक्ट्रेस का ध्यान हॉलीवुड पर लगा हुआ है। 
फिल्म का नाम है 'राब्ता' और यह कोई आम फिल्म नहीं है जिसमें हीरोइन के जिम्मे चंद इमोशनल सीन और गाने आए और काम खत्म। इस फिल्म के लिए कृति को काफी तैयारी करना पड़ रही है। घुड़सवारी, हथियार चलाना, स्कूबा डाइविंग, तैराकी जैसे हुनर इन दिनों कृति सीख रही हैं। फिल्म में कई अंडरवाटर सीक्वेंसेस भी हैं जिनके लिए भी कृति को खासी मेहनत करना होगी। 
 
फिल्म में कृति के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत है जिनके साथ कृति की जान-पहचान पुरानी है। कृति के अनुसार सुशांत एक बेहतरीन कलाकार है और वे उनके साथ काम कर प्रसन्नता का अनुभव कर रही हैं।
ये भी पढ़ें
परिणीति चोपड़ा के इस कमाल से लोग ले रहे हैं प्रेरणा