• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kiran roa film ‍Laapataa Ladies Box Office Collection day 2
Last Updated : रविवार, 3 मार्च 2024 (12:58 IST)

किरण राव की लापता लेडीज ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे दिन किया इतना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

शनिवार को लापता लेडीज के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला

kiran roa film ‍Laapataa Ladies Box Office Collection day 2 - kiran roa film ‍Laapataa Ladies Box Office Collection day 2
‍Laapataa Ladies Box Office Collection: किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिलीज होने के बाद से ही, ये फिल्म दर्शकों को अपनी कहानी सुनाने, मनोरंजन की मिठास, किरण राव की बेहतरीन फिल्म मेकिंग और लीड कास्ट यानी नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव के शानदार एक्टिंग से दर्शकों को अपने साथ बांधे रखने में कामयाब रहीं है। 
 
फिल्म ने ओपनिंंग डे पर 1.02 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को लापता लेडीज के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर अब तक भारत में कुल 2.42 करोड़ की कमाई कर ली है।
 
फिल्म ने ग्रास वर्ल्ड वाइड 3.85 करोड़ का आंकड़ा अपने नाम किया है। लापता लेडीज ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। जहां फिल्म ने अपने रिलीज के दिन यानी शुक्रवार को 1.02 करोड़ की कमाई की, वहीं दूसरे दिन शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर 1.40 करोड़ हो गया है। 
इसके साथ, फिल्म अब तक भारत में 2.42 करोड़ और वर्ल्ड वाइड 3.85 करोड़ की कुल कमाई कर चुकी है। बेहतरीन रिव्यूज और जबरदस्त वर्ड ऑफ माउथ के बीच, किरण राव की डायरेक्शन में बनीं कॉमेडी ड्रामा फिल्म एक हेल्थी वीकेंड टोटल का वादा करता है। और तो और खास बात यह भी है कि फिल्म ने वर्ल्ड वाइड ग्रास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 126% की ग्रोथ दर्ज की है।
 
जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, 'लापता लेडीज' किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है। 
 
फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉग को स्नेहा देसाई द्वारा लिखा गया है, जबकि बाकी डायलॉग्स को दिव्यनिधि शर्मा द्वारा लिखा गया है। बता दें कि रवि किशन के साथ नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव की यह फिल्म अब देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
 
ये भी पढ़ें
उड़ने की आशा : मराठी मुल्गी के किरदार में परफेक्शन पाने के लिए नेहा हरसोरा ने किया यह काम