मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kiara advani and sidharth malhotra are in love couple involves their parents
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 जनवरी 2020 (15:40 IST)

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के रिश्ते को परिवार की मिली मंजूरी!

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के रिश्ते को परिवार की मिली मंजूरी! - kiara advani and sidharth malhotra are in love couple involves their parents
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म शेरशाह में नजर आने वाले हैं। वहीं इन दोनों के अफेयर के चर्चे सभी दूर हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा एक दूसरे के लिए काफी सीरियस हैं।

बॉलीवुड2019 के सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए क्लिक करें

खबरों की मानें तो सिद्धार्थ और कियारा के परिवार को भी मंजूरी मिल गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा ने नए साल के मौके पर अपने परिवार को रिलेशनशिप के बारे में बता दिया है। सिद्धार्थ और कियारा न्यू ईयर पार्टी में साथ नजर आए थे।

नए साल की शुरुआत में कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी फैमिली के साथ एक डिनर प्लान किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये डिनर पार्टी काफी अच्छी रही थी।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के घरवालों को भी इस रिलेशनशिप से किसी को भी एतराज नहीं है। हालांकि, दोनों ने अभी तक इस रिश्ते पर चुप्पी साधी हुई है। 
 
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी कई मौकों पर अपने रिश्ते पर बात करते हुए खुदको सिंगल बता चुके है और एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं। वैसे सिद्धार्थ का नाम कई बॉलीवुड हसीनाओं से साथ जोड़ा गया है, उसमें एक नाम आलिया भट्ट और तारा सुतारिया भी हैं।
 
बता दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेरशाह की शूटिंग खत्म कर ली है। शेरशाह 1999 कारगिल युद्ध के हीरो विक्रम बत्रा की बायोपिक है। इस फिल्म में सिद्धार्थ विक्रम बत्रा के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, कियारा विक्रम की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा के रोल में नजर आएंगी।
 
ये भी पढ़ें
क्या अर्जुन कपूर पर है मलाइका अरोरा से शादी करने का फैमिली प्रेशर? एक्टर ने दिया यह जवाब