1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. suniel shetty talk to ahan bollywood debut says nothing can stop him
Written By
पुनः संशोधित सोमवार, 13 जनवरी 2020 (12:56 IST)

अहान शेट्टी के बॉलीवुड डेब्यू पर पिता सुनील शेट्टी ने कहा- उसे कोई नहीं रोक सकता

बॉलीवुड में स्टार किड्स के डेब्यू की धूम मची हुई है। कुछ ही समय पहले चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी ने बॉलीवुड में कदम रखा था। अब सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के बाद उनके बेटे अहान शेट्टी भी अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं।

अहान शेट्टी साउथ की सुपरहिट फिल्म 'RX100' के हिंदी रीमेक से बॉलिवुड में डेब्यू करेंगे। इस फिल्म में अहान के साथ तारा सुतारिया नजर आएंगी। हाल में अहान के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में सुनील शेट्टी ने बात की है।
 
एक इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने कहा, 'मैं हमेशा से चाहता था कि साजिद नाडियाडवाला ही मेरे बेटे को लॉन्च करें। मुझे लगता है कि मैं ही वह व्यक्ति हूं जो यह फिक्र करे की अहान सही हाथों में है। फिल्म का निर्देशन मिलन लथूरिया कर रहे हैं, तारा सुतारिया जो पहले ही स्टार हैं वह अहान की पहली को-स्टार हैं। अगर अहान मेहनत करे और लक उनके साथ हो तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता।'
 
अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म का नाम 'तड़प' होगा। बता दें कि अहान शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं, और अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से लाइम लाइट बटोरते हैं। वहीं वह अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। वह पिछले काफी समय से फैशन डिजाइनर तान्या श्रॉफ को डेट कर रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 13 : सलमान खान से बोलीं दीपिका पादुकोण, शादी नहीं पहले बच्चे कर लो, भाईजान ने दिया मजेदार जवाब