• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kareena Kapoor Shahid Kapoor Saif Ali Khan
Written By

करीना कपूर का X-बॉयफ्रेंड और पति एक साथ

करीना कपूर
करीना कपूर का X-बॉयफ्रेंड और पति एक साथ फिल्म करने जा रहे हैं। बात हो रही है शाहिद कपूर और सैफ अली खान की। इन दोनों को साथ लाने की योजना निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने बनाई है। फिल्म को विशाल भारद्वाज निर्देशित करेंगे और संभव है कि विशाल के कारण ही दोनों साथ में फिल्म करने के लिए तैयार हो गए हैं। 
 
शाहिद को विशाल कितना पसंद करते हैं ये बताने की जरूरत नहीं है। शाहिद ने अपने करियर की श्रेष्ठ फिल्में 'हैदर' और 'कमीने' विशाल के साथ ही की है। दूसरी ओर सैफ ने ‍भी विशाल की फिल्म 'ओंकारा' में अनोखा किरदार निभाया था। 
 
यह कहानी है दो दोस्तों की जिनकी दोस्ती पर वक्त गुजरने के साथ दरार आ जाती है। विशाल कोशिश करेंगे कि सैफ और शाहिद अपने अतीत को भूलाकर नई शुरुआत करें। दोनों ने फिल्म के लिए हामी भर दी है और इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे इसके लिए तैयार हैं। 
गौरतलब है कि जब करीना और शाहिद में रोमांस चल रहा था तब करीना लद्दाख में 'टशन' फिल्म की ‍शूटिंग के लिए गई थीं। वहां सैफ के प्यार में वे इस कदर खो गईं कि शाहिद को भूल गईं।