रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Karan Johar, Sridevi, Shiddat, Jhanvi Kapoor, Dhadak
Written By

कौन लेगा श्रीदेवी की जगह?

कौन लेगा श्रीदेवी की जगह? - Karan Johar, Sridevi, Shiddat, Jhanvi Kapoor, Dhadak
श्रीदेवी के अचानक हुए निधन से इंडस्ट्री में उनसे जुड़े कुछ प्रोजेक्ट्स भी रुक गए। करण जौहर भी बेहद दुखी है। वे श्रीदेवी की बेटी को लेकर फिल्म 'धड़क' बना रहे हैं। श्रीदेवी की इच्छा थी उनकी बेटी को बॉलीवुड फिल्म में देखने का। इसके अलावा वे श्रीदेवी को लेकर भी एक फिल्म पर काम कर रहे थे। 
 
करण जौहर की फिल्म शिद्दत में श्रीदेवी भी एक्ट्रेस थीं। करण को फिल्म के लिए उनका रिप्लेसमेंट ढूंढना होगा। सूत्र के मुताबिक करण, श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन थे और उनकी बांडिंग भी जबर्दस्त थी। वे फिलहाल फिल्म के लिए उनका रिप्लेसमेंट ढूंढने की जल्दी नहीं कर रहे हैं। 
 
करण हालांकि इस दुख से जल्दी बाहर निकलकर दोबारा जाह्नवी कपूर के साथ उनकी फिल्म के काम पर लग गए हैं। जाह्नवी भी अपनी मां की इच्छा के लिए फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रही हैं। करण पहले अपनी टीम के साथ बैठकर इस पर विचार करेंगे और फैसला करेंगे कि वे किसे इस भूमिका के लिए अप्रोच करें। 
 
शिद्दत में वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर के होने की बात कही जा रही है। 
ये भी पढ़ें
ब्लैक पैंथर की कमाई 6500 करोड़ रुपये