• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. सिमरन में कंगना रनौट के रोल का हुआ खुलासा
Written By

सिमरन में कंगना रनौट के रोल का हुआ खुलासा

कंगना रनौट
कंगना रनौट हर फिल्म में अलग-अलग भूमिकाएं निभानी की कोशिश करती हैं ताकि उनके प्रशंसकों को हर बार उनका नया अंदाज देखने को मिले। फिलहाल वे 'सिमरन' नामक फिल्म की शूटिंग एटलांटा (यूएसएस) में कर रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता कर रहे हैं जिन्होंने 'शाहिद' और 'अलीगढ़' जैसी उम्दा फिल्में बनाई हैं। सिमरन में कंगना एक तलाकशुदा महिला के रोल में हैं। इससे पहले वे 'रिवॉल्वर रानी' में डकैत और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में एथलीट का रोल अदा कर चुकी हैं। सिमरन के निर्माता हैं भूषण कुमार और शैलेष सिंह। फिल्म अगले वर्ष प्रदर्शित होगी। 
ये भी पढ़ें
खुशियों का महोत्सव-टिहरी एडवेंचर फेस्टिवल