गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut says will never compromise with her rules will live as patroitic
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (15:15 IST)

कंगना रनौट बोलीं- मैं क्षत्राणी हूं, सि‍र कटा सकती हूं, झुका नहीं सकती

कंगना रनौट बोलीं- मैं क्षत्राणी हूं, सि‍र कटा सकती हूं, झुका नहीं सकती - kangana ranaut says will never compromise with her rules will live as patroitic
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट इन दिनों सुर्खियों में हैं। एक तरफ जहां वह महाराष्ट्र सरकार के साथ चले रहे विवाद की वजह से छाई हुईं हैं वहीं दूसरी तरफ हाल ही में कंगना ने जया बच्चन के बयान पर प्रतिक्रिया देकर भूचाल खड़ा कर दिया है। अब एक बार फिर से कंगना ने ट्वीट कर बेहद बेबाक अंदाज में अपनी बात रखी हैं।

 
कंगना रनौट का कहना है कि वो सर कटा सकती है लेकिन सर झुका नही सकती। कंगना ने ट्वीट किया, 'मैं एक क्षत्राणी हूं। सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहूंगी।'
 
उन्होंने लिखा, 'मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी! सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता की हूं नहीं कभी करूंगी! जय हिंद।'
 
दरअसल, जया बच्चन पर किए पलटवार के बाद कंगना रनौट की भी खूब आलोचना हो रही थी जिसके बाद कंगना ने ये रिएक्शन दिया है। कंगना का ये ट्वीट भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
 
ये भी पढ़ें
पूजा भट्ट ने किया सवाल- ‘किसी को उनकी फिक्र है जो दर्द भुलाने के लिए लेते हैं ड्रग्स?