मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kamal haasan called rishabh shetty after watching the film kantara
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 19 नवंबर 2022 (16:53 IST)

कमल हासन ने देखी फिल्म 'कांतारा', ऋषभ शेट्टी को फोन लगाकर कही यह बात

Kamal Haasan
होम्बले फिल्म्स 'कांतारा' देश में चर्चा का विषय रही है और सभी मशहूर हस्तियों सहित हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है। रजनीकांत जैसे मेगास्टार द्वारा फिल्म की तारीफ के बाद, कमल हासन ने भी फिल्म की सराहना की हैं। 

 
हाल ही में कमल हासन ने कांतारा फिल्म देखी और फिल्म की तारीफों के पुल बांध दिए। उन्हें फिल्म इतनी अपीलिंग लगी कि उन्होंने ऋषभ शेट्टी को फोन किया और कहा कि इस तरह की कहानी बहुत प्रेरणादायक है।
 
कांतारा की स्टोरी लाइन जंगल की आग की तरह फैल रही है और हर जगह के दर्शक इसकी सराहना कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म ने 50 दिन पूरे कर लिए हैं और अभी भी विश्व स्तर पर 1000+ स्क्रीन पर चल रही है। फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया, यूके, कनाडा, यूएई और यूएसए में भी 50 दिन पूरे कर लिए हैं। 
 
भारत में, फिल्म अभी भी 900+ स्क्रीनों पर चल रही है। यह फिल्म और किरदार की ताकत को दर्शाता है जिसने बॉलीवुड और हॉलीवुड की सभी बड़ी रिलीज के बीच सभी बाधाओं को दूर किया।
 
सैंडलवुड इंडस्ट्री कांतारा जैसी एक एपिक कहानी के साथ चरम पर है। कांतारा लोगों के लिए एक ऐसी शानदार ट्रीट है जिसे किसी को भी मिस नही करना चाहिए। यह क्राफ्ट, कल्चर और तकनीकी प्रतिभा का एक परफेक्ट मेल है। यह साउथ भारत का वह दुर्लभ टुकड़ा है जिसके बारे में आपने शायद ही कभी देखा या सुना होगा। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
पैपराजी पर फूटा कैटरीना कैफ का गुस्सा, बोलीं- कैमरा नीचे रखो...