• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kabali, Box Office, 1st weekend of Kabali, Rajanikanth
Written By

कबाली का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

कबाली
कबाली के बॉक्स ऑफिस आंकड़े लोग बढ़ा-चढ़ा के बता रहे हैं। पहले दिन 250 से 300 करोड़ रुपये की बातें की जा रही हैं जबकि यह आंकड़ा असंभव सा है। दक्षिण भारत में यूं भी सिनेमाघरों में टिकट दर कम है। पहले दिन बाहुबली ने लगभग 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था जिससे कबाली पीछे रही। 
 
कबाली ने पहले दिन भारत में 48 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 'कबाली' एक क्षेत्रीय फिल्म है उस लिहाज से यह आंकड़ा बेहतरीन कहा जाएगा। इसमें से तमिल वर्जन ने 21.5 करोड़ रुपये, तेलुगु वर्जन ने 13.50 करोड़ रुपये और हिंदी वर्जन ने 5.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

दूसरे दिन कलेक्शन बढ़े और हिंदी वर्जन के कलेक्शन 6.20 करोड़ रुपये रहे। तीसरे दिन कलेक्शन 7.75 करोड़ रुपये रहा। इस तरह उत्तर भारत में फिल्म का तीन दिन का कलेक्शन 19.15 करोड़ रुपये रहा। उत्तर भारत में यह फिल्म एक हजार सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। 
 
पूरे भारत में पहला वीकेंड 120 करोड़ रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। फिल्म को ज्यादातर नकारात्मक रिव्यू मिले हैं जिससे चौथे दिन कलेक्शन में बड़ा ड्रॉप आ सकता है। 
 
हालांकि फिल्म की एडवांस बुकिंग जबरदस्त है और इस कारण पहला सप्ताह का कलेक्शन दो सौ करोड़ रुपये के ऊपर ही रहेगा। 

जहां तक विदेश की बात है तो फिल्म का प्रदर्शन वहां भी शानदार है। पहले दिन फिल्म ने 87.50 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है जो कि जबरदस्त है।