• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kaabil, Raees, Hrithik Roshan, Shah Rukh Khan
Written By

रईस से एक दिन पहले रिलीज होगी 'काबिल'... राकेश रोशन ने चौंकाया

रईस से एक दिन पहले रिलीज होगी 'काबिल'... राकेश रोशन ने चौंकाया - Kaabil, Raees, Hrithik Roshan, Shah Rukh Khan
अब ये बात तो तय हो गई है कि शाहरुख खान की 'रईस' और रितिक रोशन की 'काबिल' का टकराव नहीं टाला जा सकता है। दोनों फिल्मों के निर्माताओं ने मान लिया है कि टक्कर तो होकर रहेगी और इसी के आधार पर वे अपनी फिल्म के लिए रणनीति बना रहे हैं। 

 
'काबिल' के निर्माता ने एक अनोखा फैसला लेकर सबको चौंका दिया है। वे अपनी फिल्म को एक दिन पहले रिलीज कर रहे हैं। 'काबिल' 26 जनवरी के बजाय 25 जनवरी की शाम को 6 बजे रिलीज होगी। मल्टीप्लेक्सेस में इसके शो होंगे और टिकट के दाम भी महंगे हो सकते हैं। एक तरह से ये पेड प्रिव्यू होगा। 
 
राकेश रोशन का मानना है कि इससे वे 'रईस' पर बढ़त बनाने में सफल हो सकते हैं। देखना है कि अब 'रईस' के निर्माता क्या करते हैं। क्या वे भी अपनी फिल्म को 25 को रिलीज करना पसंद करेंगे?
ये भी पढ़ें
कहानी 2 का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन