गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Jacqueline Fernandez on her tightly packed schedule
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 मार्च 2021 (17:10 IST)

जैकलीन फर्नांडीज़ : मैड फेज़ से गुजरी, त्योहार भी मनाए सेट पर

जैकलीन फर्नांडीज लगभग एक साल से लगातार काम कर रही हैं। एक सेट से दूसरे सेट की दौड़ लगा रही हैं। एक्ट्रेस की बात की जाए तो 2021 की सबसे मजबूत लाइनअप उनके ही पास है।

जैकलीन फर्नांडीज़
जैकलीन ने एक इंटरव्यू में बताया “एक साथ पांच प्रोजेक्ट्स पर काम करना और शूटिंग करना, एक मैड फेज़ रहा है। सभी त्यौहार सेट पर कास्ट और क्रू के साथ मनाए। मैंने पिछले साल के अंत में भूत पुलिस के लिए पहाड़ों में शूटिंग शुरू की थी और फिर सर्कस की शूटिंग के लिए मुंबई का रुख किया। उसके बाद, मैं बच्चन पांडे के लिए राजस्थान गई थी और अब, राम सेतु की बारी है।” 
 
 
वह आगे कहती हैं, “मैं फिल्मांकन की हर प्रक्रिया का आनंद ले रही हूं। इन भूमिकाओं को निभाना रोमांचक है क्योंकि प्रत्येक किरदार एक दूसरे से बहुत अलग है और एक से दूसरे में स्विच करना चुनौतीपूर्ण रहा है। शायद ही कोई ऐसा दिन रहा हो, जहाँ मैं ब्रेक ले सकती थी, लेकिन मेरे दोस्त, परिवार और टीम ने मेरा भरपूर साथ दिया है, जिस वजह से मैं इतना सब करने में सफल रही हूँ।" 
 
 
जैकलीन इतनी व्यस्त हो गई हैं कि उन्हें रामसेतु के मुहूर्त शॉट के लिए अयोध्या का सफ़र करना पड़ा, जिस वजह से उन्हें प्रिपरेशन और शूट के बीच सिर्फ एक दिन का गैप मिला था। 
 
जैकलीन जल्द सलमान खान के साथ किक 2, सैफ अली खान, यामी गौतम और अर्जुन कपूर के साथ भूत पुलिस, अक्षय कुमार और कृति सेनन के साथ बच्चन पांडे, रणवीर सिंह के साथ सर्कस और अक्षय कुमार व नुसरत भरत के साथ राम सेतु जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
पिंक कलर की ड्रेस में हिना खान का बोल्ड अंदाज, फैंस ने कहा- ऊलाला हॉटी