शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Amitabh Bachchan, Emraan Hashmi, Chehre, Release Date
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 मार्च 2021 (16:13 IST)

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की 'चेहरे' की रिलीज आगे बढ़ी

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की 'चेहरे' की रिलीज आगे बढ़ी - Amitabh Bachchan, Emraan Hashmi, Chehre, Release Date
रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित आनंद पंडित की फिल्म ‘चेहरे’ को न सिर्फ दर्शकों की बल्कि आलोचकों की तरफ से भी जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है। जबसे फिल्म के पोस्टर, टीजर और ट्रेलर रिलीज हुए हैं, तब से अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी को साथ देखने की उत्सुकता बढ़ती जा रही है, लेकिन अब इंतजार और लंबा हो गया है। 
 
कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स ने अपनी बहु-प्रतीक्षित फिल्म ‘चेहरे’ की रिलीज को स्थगित करने का फैसला किया है।


 
अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की मुख्य भूमिकाओं वाली यह मिस्ट्री-थ्रिलर 9 अप्रैल, 2021 को रिलीज होने वाली थी। मगर अब फिल्म को आगे टाल दिया गया है और इसके रिलीज होने की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।
 
इस फैसले के बारे में बात करते हुए निर्माता आनंद पंडित ने कहा, "मौजूदा हालात के मद्देनजर तथा अपने प्रशंसकों और दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जो हमारे लिए सर्वोपरि है, हमने अपनी फिल्म ‘चेहरे’ को पोस्टपोन करने का फैसला किया है। हम थिएटरों में अपने दर्शकों की सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रहे हैं।“
 
आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स एवं सरस्वती इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित तथा रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित ‘चेहरे’ में अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, धृतिमान चटर्जी, रघुवीर यादव, सिद्धांत कपूर और रिया चक्रवर्ती ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
ये भी पढ़ें
जैकलीन फर्नांडीज़ : मैड फेज़ से गुजरी, त्योहार भी मनाए सेट पर