रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jacqueline Fernandes Bollywood Actress Martial Arts
Written By
Last Modified: रविवार, 11 मार्च 2018 (21:43 IST)

मार्शल आर्ट्स सीख रही हैं जैकलीन फर्नांडिस

मार्शल आर्ट्स सीख रही हैं जैकलीन फर्नांडिस - Jacqueline Fernandes Bollywood Actress Martial Arts
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और पूर्व मिस लंका जैकलीन फर्नांडिस अपनी आने वाली फिल्म 'रेस-3' के लिए मार्शल आर्ट्स सीख रहीं हैं। जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों 'रेस-3' में सलमान खान के साथ काम कर रहीं हैं। जैकलीन फिल्म में अपने मारधाड़ वाले दृश्यों की शूटिंग के लिए मिश्रित मार्शल आर्ट्स (एमएमए) का प्रशिक्षण ले रहीं हैं।

जैकलीन के प्रशिक्षण के बारे में उनके फिटनेस ट्रेनर कुलदीप शशि ने कहा, ' जैकलीन उनमें से हैं, जिनका शरीर एक एथलीट जैसा है, इसलिए उन्हें ज्यादा विशेष प्रशिक्षण नहीं देना पड़ा। हालांकि, उनके किरदार की मांग के अनुरूप उन्हें मिक्सड मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।'

उन्होंने कहा, 'जैकलीन के एक्शन सीक्वेंस के लिए सही तकनीकों की आवश्यकता है। उन्होंने मुक्केबाजी या मार्शल आर्ट्स कभी नहीं किया, इसलिए हमारा ध्यान केवल इस बात पर है कि शैली और तकनीक सही हो।" उन्होंने बताया कि इसके लिए जैकलिन के खानपान में भी बदलाव किया गया है। रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित 'रेस-3' 15 जून को रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
किम जोंग से मुलाकात के पहले ट्रंप ने रखी शर्त...