शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. indian idol 12 fitness lover tript singh gives a special advice to shanmukh priya
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 जून 2021 (10:19 IST)

इंडियन आइडल 12 : फिटनेस प्रेमी तृप्त सिंह ने शन्मुख प्रिया को दी एक खास सलाह

इंडियन आइडल 12 : फिटनेस प्रेमी तृप्त सिंह ने शन्मुख प्रिया को दी एक खास सलाह - indian idol 12 fitness lover tript singh gives a special advice to shanmukh priya
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो इंडियन आइडल सीजन 12 के आगामी वीकेंड के एपिसोड में दर्शकों को एक खास ट्रीट मिलने वाली है, जहां इस शो में बहुत-से सम्मानित सिंगर्स और एंटरटेनर्स मेहमान बनकर पहुंचेंगे। ऐसी ही एक स्पेशल गेस्ट होंगी भारत की बेहतरीन फीमेल सिंगर्स में से एक सोनू कक्कड़।

 
इस स्पेशल एपिसोड का नाम होगा इंडिया की फरमाइश, जहां इस शो में आने वाले मेहमान कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करेंगे और उनसे अपनी पसंद के गानों की फरमाइश करेंगे। कंटेस्टेंट्स भी उनकी रिक्वेस्ट पूरी करेंगे। ऐसे में दर्शकों के लिए भी यह एक अनूठा अनुभव होगा। 
 
इस दौरान शन्मुख प्रिया ने 'डार्लिंग आंखों से आंखें चार करने दो' गाने  पर एक शानदार परफॉर्मेंस दी, जिसे सभी ने बहुत पसंद किया। शन्मुख प्रिया का हौसला बढ़ाने के लिए जाने-माने फिटनेस प्रेमी तृप्त सिंह भी सेट पर मौजूद थे, जहां उन्होंने अपनी फिटनेस के कुछ कारनामे भी दिखाए। 

 
अपने फिटनेस मंत्र के बारे में बताते हुए तृप्त सिंह ने कहा, फिट रहना हमारी जिंदगी और सेहत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इससे हमें मानसिक शांति मिलती है। मैं शन्मुख की आवाज का कायल हूं। उसने अपने हिस्से के उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन वो कभी हार नहीं मानी और हमेशा संघर्ष करती रही। यह वाकई प्रेरणादायक है। मैं चाहता हूं कि शन्मुख प्रिया 'डार्लिंग आंखों से आंखें चार करने दो' गाना गाएं, क्योंकि यह मेरा सबसे पसंदीदा गाना है।
 
तृप्त सिंह से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद शन्मुख प्रिया ने कहा, ऐसे माननीय जजों और अतिथियों के सामने परफॉर्म करना वाकई सम्मान की बात है। मैं तृप्त सर के शब्द सुनकर बहुत प्रेरित महसूस कर रही हूं। यह मेरी जिंदगी के सबसे यादगार पलों में से एक है। इससे मुझे आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। 
उन्होंने कहा, उनके ये शब्द मैं हमेशा याद रखूंगी। वो मुझे मिलाकर सभी यंगस्टर्स के लिए एक प्रेरणा है। मैं इस बात का आभार मानती हूं कि मुझे उनके लिए परफॉर्म करने का मौका मिला।
 
ये भी पढ़ें
'ख्वाबों के परिंदे' का ट्रेलर हुआ रिलीज, सीरीज में दिखेगी 3 दोस्तों की एक अजनबी के साथ एडवेंचर ट्रिप