गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. indian idol 12 aditya narayan reveals the truth behind pawandeep and arunita love angel
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 मई 2021 (15:31 IST)

Indian Idol 12 : क्या पवनदीप-अरुणिता के बीच सच में है प्यार? आदित्य नारायण ने बताया सच

Indian Idol 12 : क्या पवनदीप-अरुणिता के बीच सच में है प्यार? आदित्य नारायण ने बताया सच - indian idol 12 aditya narayan reveals the truth behind pawandeep and arunita love angel
इंडियन आइडल 12 पिछले कुछ समय से चर्चा में बना हुआ है। दरअसल हाल ही में किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने शो पर कई तरह के सवाल उठाए थे और कहा था कि मुझे पैसे दिए गए थे कंटेस्टेंट की तारीफ करने के लिए। अब शो के होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण ने एक इंटरव्यू में शो के बारे में कई बातें बताई हैं।

 
आदित्य नारायण ने एक इंटरव्यू में कहा कि पवनदीप राजन और अरुणिता कांजिलाल के बीच लव एंगल फर्जी है। दोनों ही केवल दोस्त हैं और यह शो में केवल मजाकिया अंदाज के रूप में दिखाया जा रहा है।
 
आदित्य ने आगे कहा कि ये सब स्ट्रैटेजी होती है क्योंकि शो 90 मिनट का होता है तो दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए आपको ये सब करना होता है। उन्होंने ये भी कहा कि जैसे वे पवनदीप और अरुणति को चिढ़ाते हैं क्या पता दोनों के बीच कुछ हो जाए और अगर ना भी हुआ तो दोनों मूव ऑन कर लेंगे। अभी वे एंजॉय कर रहे हैं।
 
आदित्य शो के कंटेस्टेंट के बीच लव एंगल को लेकर आगे कहते हैं, ऐसी बातों को कभी गंभीरता से न लें। यह सबको पता है कि शो में मजाक किया जाता है। शो का मकसद किसी का नाम खराब करना नहीं है बल्कि दर्शको का मनोरंजन करना है। हम बस दर्शको के लिए शो को मजेदार बनाते हैं।
 
आदित्य ने कहा, बीते साल शो की जज नेहा कक्कड़ संग मेरा फेक रोमांटिक एंगल इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था। कुछ लोगों को यह पसंद आया तो कुछ इससे बहुत नाराज हुए थे। हालांकि वह भी एक मजाक ही था।
ये भी पढ़ें
Pooja Batra ने हॉट अंदाज से फिर मचाया तहलका, हॉट तस्वीरें वायरल