मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prachi desai explains why she failed in films career
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 मई 2021 (15:11 IST)

Prachi Desai को बॉलीवुड में नहीं मिला सम्मान, बोलीं- 'सेक्सिस्ट' फिल्मों के ऑफर्स देते थे डायरेक्‍टर

Prachi Desai को बॉलीवुड में नहीं मिला सम्मान, बोलीं- 'सेक्सिस्ट' फिल्मों के ऑफर्स देते थे डायरेक्‍टर - prachi desai explains why she failed in films career
प्राची देसाई ने टीवी में सफल करियर के बाद फिल्मों की तरफ अपना रुख किया था। उन्हें टीवी की तरह ही फिल्मों में भी पसंद किया गया मगर उन्हें वह सफलता नहीं मिल सकी जिसकी वह हकदार थीं। वहीं अब प्राची देसाई ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं।

 
प्राची देसाई ने बताया कि कैसे बड़े डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स ने उनके काम को कभी सम्मान नहीं दिया। वह चाहते थे कि प्राची सिर्फ अपने लुक्स पर ध्यान दें और बड़े पर्दे पर हॉट दिखे। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, ज्यादातर डायरेक्टर्स ने मुझे अपने लुक्स पर ध्यान देने के लिए कहा। लेकिन मुझे 'सेक्सिस्ट' फिल्में कभी नहीं करनी थी इसलिए मैं उनके ऑफर्स को ठुकराती चली गईं। ऐसे में अब मुझे अच्छे ऑफर्स आने बंद हो गए हैं और इंडस्ट्री में मेरी ऐसी इमेज बना दी गई है जहां लोगों को यह लगता है कि मुझे फिल्में करने में खास दिलचस्पी नहीं है।
 
प्राची ने आगे कहा कि डायरेक्टर्स चाहते थे कि मैं बिना स्क्रिप्ट पढ़े फिल्म साइन कर दूं लेकिन मैं इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी। इस वजह से मेरे हाथ से कई फिल्में निकलते चली गईं क्योंकि बॉलीवुड में बड़े डायरेक्टर्स को ना सुनने की आदत नहीं होती।
 
वहीं प्राची ने एक और खुलासा करते हुए बताया कि एक बार उन्हें एक बड़ी बजट वाली फिल्म के लिए ऑफर आया जिसमें उन्हें कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया। प्राची के इनकार करने के बाद भी फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें दोबारा कॉल किया लेकिन उन्होंने साफ-साफ फिल्म करने से मना दिया।
 
प्राची ने साल 2006 में एकता कपूर के सीरियल 'कसम से' में काम किया था। इस सीरियल से प्राची काफी मशहूर हो गई थीं। इसके बाद 2008 में उन्होंने फरहान अख्तर के ऑपोजिट 'रॉक ऑन' से डेब्यू किया था। इसके बाद प्राची ने लाइफ पार्टनर, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, बोल बच्चन, आई मी और मै जैसी फिल्मों में काम किया है।
 
ये भी पढ़ें
Indian Idol 12 : क्या पवनदीप-अरुणिता के बीच सच में है प्यार? आदित्य नारायण ने बताया सच