रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. huma qureshi wraps up maharani season 2 shoot
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 मार्च 2022 (14:41 IST)

हुमा कुरैशी ने पूरी की वेब सीरीज 'महारानी सीजन 2' की शूटिंग

हुमा कुरैशी ने पूरी की वेब सीरीज 'महारानी सीजन 2' की शूटिंग - huma qureshi wraps up maharani season 2 shoot
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी आने फिल्मों से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने वेब सीरीज महारानी के दूसरे सीजन की शूटिंग को पूरा कर लिया है। 
 
महारानी सीजन 2 की शूटिंग भोपाल, होशंगाबाद और जम्मू-कश्मीर में की गई है। फिल्म की शूटिंग के बारे में बात करते हुए हुमा ने कहा, जम्मू-कश्मीर में फिल्म का काफी छोटा शेड्यूल शूट किया गया है। वहां महत्वपूर्ण कहानी को फिल्माया गया है। हुमा कुरैशी ने कहा, सीजन 2 बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न से भरा हुआ है। 
 
करण शर्मा द्वारा निर्देशित इस राजनीतिक थ्रिलर वेब सीरीज को सुभाष कपूर ने लिखा है। महारानी के पहले सीजन में हुमा कुरैशी ने राजनेता रानी भारती का मुख्य किरदार निभाया है। 'महारानी' वेब सीरीज की कहानी 1990 के दशक में बिहार में हुई राजनीतिक घटनाओं से प्रेरित है।
 
ये भी पढ़ें
फिल्म 'रनवे 34' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, खराब मौसम में फ्लाइट की ब्लाइंड लैंडिंग कराते दिखे अजय देवगन