रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की सुपर बिग बजट धमाकेदार एक्शन मूवी
बॉलीवुड निर्देशक सिद्धार्थ आनंद, रितिक रोशन और एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ को लेकर धमाकेदार एक्शन फिल्म बनाने जा रहे हैं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले सिद्धार्थ आनंद निर्देशित की जाने वाली फिल्म में रितिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर की मुख्य भूमिका है।
यह एक सुपर बिग बजट धमाकेदार एक्शन फिल्म होने वाली है। फिल्म की शूटिंग छह अलग अलग देशों में और दुनिया के 14 कुछ खास शहरों में की जाएगी। फिल्म की शूटिंग सितंबर से शुरू हो जाएगी।
सिद्धार्थ आनंद ने बताया कि फिल्म की शूटिंग स्पेन, जॉर्जिया, इटली, पुर्तगाल और स्वीडन में होगी। वहीं, कुछ हिस्सा भारत में भी फिल्माया जाएगा। कहा जा रहा है कि यह बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन- थ्रिलर फिल्मों में शामिल होने वाली है। रितिक और टाइगर दोनों पहली बार इस फिल्म में साथ दिखेंगे।(वार्ता)