शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan, Thug, Yash Raj Films, Aditya Chopra
Written By

60 करोड़ पर अटकी बात और रितिक ने छोड़ दी फिल्म

60 करोड़ पर अटकी बात और रितिक ने छोड़ दी फिल्म - Hrithik Roshan, Thug, Yash Raj Films, Aditya Chopra
ठग से रितिक रोशन अलग हो गए हैं और इसको लेकर काफी हो-हल्ला हो रहा है। रितिक खेमे से कहा गया कि फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल होने में देर हो रही थी और रितिक इतना इंतजार नहीं कर सकते इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ दी। इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य कर रहे हैं जबकि निर्माता हैं यश राज फिल्म्स। अब बात साफ हो गई है कि रितिक ने यह फिल्म क्यों छोड़ी है। 
60 करोड़ की बात... अगले पेज पर
 

रितिक ने इस फिल्म में काम करने के बदले में साठ करोड़ रुपये मांगे। इतनी फीस देने के लिए निर्माता आदित्य चोपड़ा तैयार नहीं हुए। उन्होंने रितिक के सामने फिल्म में भागीदारी की पेशकश की। सूत्रों का कहना है कि रितिक ने इस पेशकश को ठुकरा दिया और वे 60 करोड़ की फीस पर ही अटके रहे। आखिरकार बात नहीं बनी और रितिक की जगह आमिर खान को ले लिया गया। अमिताभ बच्चन भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। 
सैटेलाइट राइट्स को लेकर भी विवाद... अगले पेज पर

फीस के अलावा एक और ऐसा मुद्दा सामने आया जिस पर रितिक और आदित्य एकमत नहीं हो पाएं। सैटेलाइट्स राइट्स को लेकर उनमें मतभेद हो गए। रितिक की एक चैनल से डील है। वे चाहते थे कि उसी चैनल को सैटेलाइट्स अधिकार दिए जाए जबकि आदित्य चोपड़ा की दूसरे चैनल से डील है। आदित्य इसके लिए तैयार नहीं हुए और आखिरकार रितिक को 'ठग' छोड़ने की एक और वजह मिल गई। 
रितिक के फैसले की आलोचना... अगले पेज पर
 

ट्रेड विशेषज्ञों का कहना है कि रितिक एक के बाद एक गलत फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने आदित्य चोपड़ा की फिल्म छोड़ कर उचित नहीं किया। आदित्य चोपड़ा बेहद सफल निर्माता हैं और उनके साथ फिल्म करने के लिए सभी आतुर रहते हैं। रितिक को एक हिट की सख्त जरूरत है और उन्हें आदित्य की फिल्म साइन करना थी। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख का डर खत्म... अब तो सुशांत राजपूत भी टक्कर ले लें