• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan, Salman Khan, Sultan
Written By

कोल्ड वार खत्म... रितिक के लिए 'सुल्तान' की स्पेशल स्क्रीनिंग

रितिक रोशन
लगता है कि रितिक रोशन और सलमान खान के बीच चला आ रहा कोल्ड वार खत्म हो गया है। हाल ही में रितिक के लिए सलमान खान ने 'सुल्तान' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। 
 
पिछले दिनों विदेश सम्पन्न में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन में ही रितिक यह फिल्म देखना चाहते थे, लेकिन वक्त की कमी के चलते रितिक फिल्म नहीं देख पाए। सलमान ने कहा कि भारत लौटने पर जब रितिक फिल्म देखना चाहे बता दें। रितिक बाद में अपने बच्चों को लेकर छुट्टियां मनाने चले गए। वहां से लौटते ही सलमान ने अपना किया वादा निभाया। 
 
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से रितिक और सलमान के बीच संबंध अच्छे नहीं रहे हैं। संबंध तब बिगड़े जब रितिक की फिल्म 'गुजारिश' के लिए सलमान ने कह दिया कि उसे देखने के लिए एक कुत्ता भी नहीं जा रहा है। इसका रितिक को बेहद बुरा लगा। 
'गुजारिश' के पहले रितिक और सलमान के बहुत अच्छे संबंध थे। रितिक को सलमान तब से जानते हैं जब उन्होंने फिल्मों में कदम भी नहीं रखा था। सलमान ने ही रितिक को प्रोत्साहित किया और रितिक को जिम जाने की सलाह दी थी। 
 
लगता है कि अब दोनों के बीच अच्छे संबंधों की शुरुआत हो चुकी है। 
ये भी पढ़ें
बैंग बैंग के बाद रितिक-सिद्धार्थ बनाएंगे 'फाइटर'