• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bang Bang, Hrithik Roshan, Siddharth Anand
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 जुलाई 2016 (13:39 IST)

बैंग बैंग के बाद रितिक-सिद्धार्थ बनाएंगे 'फाइटर'

बैंग बैंग
रितिक रोशन ने सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में 'बैंग बैंग' नामक फिल्म की थी। तब से सिद्धार्थ एक ओर फिल्म रितिक को साथ लेकर बनाना चाहते हैं। वे संजय दत्त के साथ भी फिल्म शुरू करने वाले हैं। 
 
सूत्रों का कहना है कि हाल ही में सिद्धार्थ ने रितिक को एक स्क्रिप्ट सुनाई है जो 'फाइटर' नामक फिल्म की है। फिल्म के नाम से स्पष्ट है कि यह एक एक्शन मूवी होगी। इस फिल्म का एक्शन नया और हटकर होगा। विदेश से एक्शन डायरेक्टर बुलाए जाएंगे। 
रितिक को स्क्रिप्ट तो पसंद आई है, लेकिन वे दूसरी फिल्मों में व्यस्त हैं इसलिए इस फिल्म का काम वे बाद में शुरू करेंगे।