• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan, Raees, Salman Khan, Sultan, Hrithik Roshan
Written By

फैन असफल... रईस को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाएंगे शाहरुख

शाहरुख खान
बॉक्स ऑफिस पर 'फैन' औंधे मुंह गिर गई है और अब 'रईस' को लेकर शाहरुख खान किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। 'सुल्तान' से टकराने का इरादा उन्होंने छोड़ दिया है। 'रईस' के लिए नई रिलीज डेट वे ढूंढ रहे हैं। 
क्या है शाहरुख की प्लानिंग... अगले पेज पर 
 

शाहरुख चाहते हैं कि 'रईस' किसी सुरक्षित तारीख पर रिलीज हो। सुरक्षित तारीख से मतलब है कि किसी छुट्टी वाले वीकेंड और त्योहार वाले दिन। चूंकि सारी बड़े त्योहार और छुट्टियों पर फिल्मों को रिलीज करने की घोषणा हो चुकी है इसलिए शाहरुख को नई रिलीज डेट मिलना आसान नहीं है। संभव है कि वे अपनी फिल्म के प्रदर्शन को अगले वर्ष तक के लिए भी टाल दें। 
रितिक की फिल्म से टकरा सकते हैं शाहरुख... अगले पेज पर

शाहरुख की नजर 26 जनवरी 2017 पर भी है। हालांकि इस दिन रितिक रोशन की फिल्म 'काबिल' रिलीज होने वाली है, लेकिन किंग खान रितिक की फिल्म से टकरा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
बिंदास बाला बिपाशा और उनकी प्रेम कहानियां