रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik roshan diwali celebration with shankar mahadevan video viral
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (17:48 IST)

रितिक रोशन का सीक्रेट डांस सेलिब्रेशन, जानिए आखिर क्या होगा सुपरस्टार का दिवाली धमाका

रितिक रोशन का सीक्रेट डांस सेलिब्रेशन, जानिए आखिर क्या होगा सुपरस्टार का दिवाली धमाका - hrithik roshan diwali celebration with shankar mahadevan video viral
बॉलीवुड के सुपरस्टार और हैंडसम हंक रितिक रोशन दिवाली के मौके पर एक बड़ा धमाका करने जा रहे हैं। तूफानी डांसर अपने फेवरेट संगीतकार और गायक शंकर महादेवन के कंपोज किए हुए गाने 'एंथम ऑफ द सीजन' पर धमाल मचाएंगे। 

 
एक बार फिर से दोनों की धुंआधार जोड़ी इस फेस्टिव सीजन करेगी कमाल जो होगा इस दीवाली पर सबसे बड़ा धमाका। क्यूंकि रितिक खुद कह रहे हैं कि ये वक़्त हैं बिना रोके और बिना टोके सेलिब्रेशन करने का।
 
बहुत ही कम मौका होता हैं जब रितिक अपने डांस के जलवे दिखाते हैं। लेकिन जब बात खास सरप्राइज की हो और गायक शंकर महादेवन के साथ काम करने की बता हो तब रितिक अपने पूरे मस्ती में आ ही जाते हैं और यही अंदाज़ दिख रहा हैं आनेवाले इस वीडियो में।
 
15 सेकंड के टीज़र में रितिक के इस धमाल को देखकर आप कहेंगे कि सेलिब्रेशन तो बनता हैं। रितिक रोशन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही विक्रम वेधा के रीमेक में सैफ अली कान के साथ नजर आने वाले हैं। 
 
ये भी पढ़ें
शांग ची एंड द लेजेंड ऑफ द टेन रिंग्स इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस तारीख से आएगी नजर