गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Haseena Parkar, Shraddha Kapoor, Apoorv Lakhia, Naheed Khan
Written By

हसीना पारकर फिर आगे बढ़ी... सितम्बर में होगी रिलीज

हसीना पारकर फिर आगे बढ़ी... सितम्बर में होगी रिलीज - Haseena Parkar, Shraddha Kapoor, Apoorv Lakhia, Naheed Khan
चर्चा है कि श्रद्धा कपूर की फिल्म 'हसीना पारकर' तीसरी बार आगे बढ़ा दी गई है। फिल्म 18 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म अगस्त में रिलीज नहीं होगी और एक बार फिर उसे आगे बढ़ा दिया गया है। इससे पहले 'हसीना पारकर' 14 जुलाई को रिलीज होनी थी जिसे आगे बढ़ाकर 28 जुलाई की गई थी, लेकिन फिर 18 अगस्त कर दिया गया था। अब सितम्बर में फिल्म देखने को मिलेगी। 
 
निर्माता नाहिद खान और निर्देशक अपूर्व लखिया का मानना है कि अगस्त में काफी फिल्में रिलीज हो रही हैं। 18 अगस्त को ही 'बरेली की बर्फी' और 'पार्टिशन 1947' आ रही है। कोई मतलब नहीं बनता कि फिल्मों की भीड़ के बीच हम अपनी फिल्म रिलीज करें। 
 
11 अगस्त को अक्षय कुमार की 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' और 4 अगस्त को आई शाहरुख की 'जब हैरी मेट सेजल' आ रही है और जिस तरह की फिल्म लेकर अक्षय कुमार आ रहे हैं, कोई मतलब नहीं बनता कि हम उसी वक्त अपनी फिल्म लेकर आएं। फिलहाल फाइनल रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है लेकिन फिल्म पूरी तैयारी में है। 
ये भी पढ़ें
क्यों होती है हमेशा लव स्टोरी इम्तियाज की फिल्मों में?