• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Haathi Mere Saathi, Rajesh Khanna
Written By

हाथी मेरे साथी का बनेगा रीमेक

हाथी मेरे साथी का बनेगा रीमेक - Haathi Mere Saathi, Rajesh Khanna
1971 में राजेश खन्ना और तनूजा अभिनीत ब्लॉकबस्टर मूवी 'हाथी मेरे साथी' का रीमेक बनाने की योजना बनाई जा रही है। वर्तमान दर्शकों की पसंद के अनुरूप कहानी में बदलाव किया जाएगा। दक्षिण भारतीय फिल्म निर्देशक प्रभु सोलोमन इसे निर्देशित करेंगे। फिलहाल कलाकारों का चयन नहीं हुआ है, लेकिन मानसून के बाद शूटिंग शुरू की जाएगी। भारत तथा विदेश में फिल्म की शूटिंग होगी। 1971 में प्रदर्शित 'हाथी मेरे साथी' का निर्देशन एम.ए. थिरुमुघम ने किया था। हाथी और मनुष्य की दोस्ती पर बनी यह बेहतरीन फिल्म थी। हालांकि नई फिल्म सीन दर सीन वैसी नहीं होगी। इसमें काफी बदलाव के साथ नई कहानी भी देखने को मिलेगी। 
 

 
हाथी मेरे साथी के बारे में खास बात 
फिल्म के निर्माता चिन्नप्पा देवर थे। उन्होंने राजेश खन्ना को भारी भरकम रकम देकर साइन कर लिया और 'हाथी मेरे साथी' की स्क्रिप्ट थमा दी। राजेश खन्ना ने उस समय 'आशीर्वाद' बंगला खरीदा था और बची हुई रकम उन्हें चुकानी थी। लिहाजा स्क्रिप्ट नापसंद होने पर भी उन्होंने फिल्म करने का मन बना लिया जो कि दक्षिण भारतीय फिल्म का रीमेक था। राजेश खन्ना स्क्रिप्ट लेकर सलीम खान (सलीम-जावेद) के घर गए। उन्हें स्क्रिप्ट सौंप कर कहा कि मैं इतनी खराब स्क्रिप्ट पर बनी फिल्म नहीं कर सकता हूं। ना भी नहीं कह सकता क्योंकि पैसों की जरूरत है। आप इस स्क्रिप्ट को सुधार कर बेहतर करें। सलीम-जावेद ने स्क्रिप्ट सुधारी और सुपरस्टार राजेश खन्ना को दी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की धमाल कर दी और 1971 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी।