• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Great Grand Masti, Shiney Ahuja, Indra Kumar
Written By

ग्रेट ग्रैंड मस्ती पर भड़के शाइनी आहूजा... भेजा नोटिस

ग्रेट ग्रैंड मस्ती
इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में सोनाली राउत द्वारा निभाए गए किरदार का नाम 'शाइनी' है। यह शाइनी एक कामवाली बाई है जिसकी सेक्सी अदाओं पर रितेश का किरदार मर मिटता है। बलात्कार का आरोप झेल रहे फिल्म अभिनेता शाइनी आहूजा इस बात से चिढ़ गए हैं कि फिल्म में किरदार का नाम शाइनी रखा है। उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्होंने फिल्म की निर्माता एक्ता कपूर को लीगल नोटिस भेज दिया है, जिसमें उन्होंने शाइनी नाम तुरंत हटान को कहा है। शाइनी की ओर से कहा गया है कि इस तरह की 'चीप हरकत' से शाइनी की छवि को धकका पहुंचाया गया है। 

 
ये भी पढ़ें
Confirm: सलमान को लेकर संतोषी बनाएंगे फिल्म