गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Govinda, Santos Ray, Bigg Boss 10
Written By

खाया गोविंदा का थप्पड़... अब बिग बॉस में आएगा नजर

गोविंदा
संतोष बटेश्वर रे नामक शख्स का नाम आप भूल चुके होंगे। ये वही बंदा है जिसे बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने थप्पड़ रसीद दिया था। बात 16 जनवरी 2008 की है। गोविंदा की फिल्म 'मनी है तो हनी है' की शूटिंग चल रही थी। उस दौरान गोविंदा मीडिया को इंटरव्यू भी दे रहे थे। संतोष गोविंदा के पीछे खड़ा था। गोविंदा को यह बात खल रही थी। उनका पारा चढ़ गया और संतोष का गाल उन्होंने लाल कर दिया। 
थप्पड़ खाकर संतोष भन्ना गए। लगभग एक साल बाद उन्हें लगा कि पुलिस को बताना चाहिए। दो फरवरी 2009 को उनकी शिकायत पुलिस ने दर्ज कर ली। आठ साल तक मामला चलता रहा। 
 
इस साल फरवरी में सुप्रीम कोर्ट ने गोविंदा को कहा कि वे संतोष से माफी मांग ले। संतोष का कहना है कि गोविंदा ने अब तक उन्हें 'सॉरी' नहीं बोला है। 
 
गोविंदा का थप्पड़ खाने का फल संतोष को मिलने जा रहा है। खबर है कि बिग बॉस सीजन 10 के लिए उनसे सम्पर्क किया गया है। बिग बॉस वालों को तो ऐसे लोगों की तलाश ही रहती है। संतोष इस शो को काफी मसाला दे सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
उड़ता पंजाब की कहानी