रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Game of Thrones, season 8, Star World, HBO
Written By

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के आठवें सीजन के पहले एपिसोड ने बनाया रिकॉर्ड, भारत में इस समय देखा जा सकता है

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के आठवें सीजन के पहले एपिसोड ने बनाया रिकॉर्ड, भारत में इस समय देखा जा सकता है - Game of Thrones, season 8, Star World, HBO
‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का आठवां और आखिरी सीजन शुरू हो चुका है। फिनाले सीजन का पहला एपिसोड 15 अप्रैल को टेलिकास्ट हुआ। सीजन के पहले एपिसोड से ही इस पॉपुलर टीवी सीरीज ने रिकॉर्ड बना लिया है।
 
HBO के अनुसार, इस फैंटसी सागा के आखिरी सीजन के पहले एपिसोड को रिकॉर्ड 1.74 करोड़ लोगों ने टीवी पर या फिर ऑनलाइन देखा।
बता दें कि सातवें सीजन के प्रीमियर को 1.61 करोड़ लोगों ने देखा था और उस सीजन के फिनाले को देखने वालों की संख्या 1.69 करोड़ थी।
 
पिछले सीजन के फिनाले की तुलना में ऑनलाइन देखने वालों की संख्या में 50 फीसदी का इजाफा हुआ है, जो स्ट्रीमिंग के लिए दर्शकों की बढ़ती दिलचस्पी को दर्शाता है।
 
भारत में आप इस वेब सीरीज को सुबह 6.30 बजे स्टार वर्ल्ड पर देख सकते हैं। इसके अलावा, सीरीज का पूरा सीजन हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता।
ये भी पढ़ें
यह है सबसे बढ़िया हंसा-हंसा कर बेहाल करने वाला जोक : मेरी भी सुन लो, मैं जिंदा हूं...