शानदार... अक्षय कुमार की 'रुस्तम' का फर्स्ट पोस्टर
अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' का फर्स्ट पोस्टर जारी हो गया है जो कि खिलाड़ी कुमार के फैंस को बेहद पसंद आएगा। यह फिल्म केएम नानावटी बनाम महाराष्ट्र राज्य के केस पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय नेवी ऑफिसर की भूमिका में हैं। यह फिल्म 'बेबी' और 'स्पेशल 26' की परम्परा की है जिसमें अक्षय कुछ हटके कर रहे हैं।
फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है। फिल्म में अक्षय के अलावा इलियाना डीक्रूज, अर्जन बाजवा और ईशा गुप्ता की मुख्य भूमिकाएं हैं।
फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर 30 जून को रिलीज होगा जिसका सभी को इंतजार है।