शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film dhaakad second trailer released salman khan wished kangana ranaut
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 मई 2022 (12:32 IST)

कंगना रनौट की 'धाकड़' का दूसरा ट्रेलर रिलीज, सलमान खान ने तारीफ में कही यह बात

कंगना रनौट की 'धाकड़' का दूसरा ट्रेलर रिलीज, सलमान खान ने तारीफ में कही यह बात | film dhaakad second trailer released salman khan wished kangana ranaut
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'धाकड़' को लेकर सुर्खियों में हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब 'धाकड़' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में भी कंगना जबरदस्त अंदाज में एक्शन करती नजर आ रही हैं।

 
कंगना एजेंट अग्नि के किरदार में अपने दुश्मनों को धूल चटाती नजर आ रही है। वहीं अर्जुन रामपाल भी विलेन रुद्रवीर की भूमिका में कुछ कम नहीं है। इस ट्रेलर में गोलियों की जमकर बौछार देखने की मिल रहा है। फिल्म धाकड़ का ट्रेलर इंटरनेट पर छाया हुआ है। 
 
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने कंगना की फिल्म 'धाकड़' का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इसी के साथ भाईजान ने कंगना और फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी है। कंगना को शिकायत थी कि बॉलीवुड के सितारे उनकी तारीफ से डरते और हिचकते हैं। अब सलमान खान ने उनकी यह शिकायत दूर कर दी है। 
 
सलमान ने कंगना की 'धाकड़' का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'टीम धाकड़ को बहुत शुभकामनाएं।' इस पोस्ट में सलमान ने कंगना रनौट, अर्जुन रामपाल और प्रोड्यूसर सोहेल मकलाई को टैग किया है। 
 
वहीं कंगना ने सलमान खान की पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपनी इंस्टा पोस्ट पर लिखा, 'थैंक्यू मेरे दबंग हीरो। सोने का दिल... मैं दोबारा कभी नहीं कहूंगी कि इस इंडस्ट्री में मैं अकेली हूं। पूरे धाकड़ टीम की तरफ से थैंक्यू।'
 
बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा था कि सेलेब्स ईद पार्टी में उनके ट्रेलर की तारीफ करते हैं, लेकिन पब्लिकली कुछ नहीं कहते। लोग मेरी तारीफ नहीं करते। मुझे लगता है यहां कोई लॉबी नहीं है बल्कि लोगों की खुद की इंसिक्योरिटी है। किसी पर प्रेशर नहीं है।
 
ये भी पढ़ें
बाबा निराला बने कलयुग के भगवान, बॉबी देओल की 'आश्रम 3' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज