• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Emraan Hashmi turns producer
Written By

इमरान हाशमी बने निर्माता... बनाया दो फिल्मों का प्लान

इमरान हाशमी
आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार जैसे कई सितारा निर्माता बन गए हैं तो भला इमरान हाशमी कैसे पीछे रह सकते हैं। वे निर्माता के रूप में दो फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसकी स्क्रिप्ट लगभग फाइनल हो गई है। इमरान हाशमी फिल्म्स उनके बैनर का नाम होगा। 
'अज़हर' में इमरान ने निर्देशक टोनी डिसूजा के साथ काम किया था। वे फिल्म के को-प्रोड्यूसर रहेंगे। इमरान के अनुसार वे गुणवत्ता और मनोरंजन वाला सिनेमा बनाएंगे। 
 
इमरान की पहली फिल्म कॉमेडी ड्रामा होगी जबकि दूसरी मसाला फिल्म होगी। इमरान इसे टोनी के बैनर ऑडबॉल मोशन पिक्चर्स के साथ मिलकर बनाएंगे। 
ये भी पढ़ें
हाउसफुल 3 का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा सप्ताह