डॉन 3 को लेकर खुलासा... प्रियंका चोपड़ा बाहर
डॉन 3 की फिलहाल प्लानिंग चल रही है। स्क्रिप्ट तैयार होते ही शूटिंग शुरू होगी। डॉन का किरदार फिर एक बार शाहरुख खान निभाएंगे। फिल्म के बारे में ताजा खबर यह है कि प्रियंका चोपड़ा इस बार फिल्म में नहीं होंगी। वे रोमा का किरदार निभाती आई हैं। सूत्रों का कहना है कि न प्रियंका और न फिल्म के निर्देशक फरहान अख्तर चाहते हैं कि 'डॉन' फ्रेंचाइज में प्रियंका का किरदार आगे बढ़ाया जाए। कहा जा रहा है कि प्रियंका ज्यादा से ज्यादा समय हॉलीवुड को देना चाहती है लिहाजा वे भी 'डॉन 3' नहीं करना चाहती हैं।
कौन होगा डॉन 3 की रोमा... अगले पेज पर
कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और जैकलीन फर्नांडिस के नाम पर चर्चा हो रही है। इसमें दीपिका और जैकलीन का दावा मजबूत माना जा रहा है। डॉन 3 चूंकि एक्शन मूवी है इसलिए ऐसी हीरोइन को प्राथमिकता दी जाएगी जो एक्शन करने में सहज हो। दीपिका, जैकलीन और कैटरीना कुछ फिल्मों में अपनी एक्शन स्किल्स दिखा चुकी हैं।
डॉन 3 में क्या होगा खास... अगले पेज पर
डॉन फ्रेंचाइज का तीसरा भाग इस सीरिज का सबसे महंगे बजट का होगा। फरहान इसे भव्य पैमाने पर बनाना चाहते हैं। फिल्म के एक्शन सीन इसका सबसे बड़ा आकर्षण होंगे जिसे किसी बड़े हॉलीवुड स्टंट डायरेक्टर की मदद से फिल्माया जाएगा।