• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dilwale, Shah Rukh Khan, Box Office, Hindi Film
Written By

दिलवाले का बॉक्स ऑफिस पर 18वां दिन

दिलवाले
शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले' अब बॉक्स ऑफिस पर सिमट गई है। विदेश में फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन भारत में फिल्म का प्रदर्शन फीका रहा। शाहरुख ने जहां फिल्म से जबरदस्त मुनाफा कमाया है वहीं कुछ वितरकों को फिल्म से घाटा हुआ है। फिल्म ने 18वें दिन लगभग 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अठारह दिन का योग होता है 144.67 करोड़ रुपये। 18 दिनों का कुल कलेक्शन इस प्रकार है : 
पहला दिन  21 करोड़ रुपये 
दूसरा दिन  20.09 करोड़ रुपये
तीसरा दिन  24 करोड़ रुपये 
चौथा दिन  10.09 करोड़ रुपये 
पांचवां दिन  9.42 करोड़ रुपये 
छठा दिन  8.79 करोड़ रुपये 
सातवां दिन  9.26 करोड़ रुपये 
आठवां दिन  8.11 करोड़ रुपये 
नौवां दिन  6 करोड़ रुपये 
दसवां दिन  7.12 करोड़ रुपये 
11 वां दिन  2.7 करोड़ रुपये 
12 वां दिन  3.12 करोड़ रुपये 
13 वां दिन  3.13 करोड़ रुपये 
14 वां दिन  2.38 करोड़ रुपये 
15 वां दिन  3.41 करोड़ रुपये 
16 वां दिन  1.90 करोड़ रुपये 
17 वां दिन  2.40 करोड़ रुपये 
18 वां दिन  लगभग 1.75 करोड़ रुपये 
कुल (भारत में)  144.67 करोड़ रुपये