रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. dia mirza is playing the role of a innocent terrorist in upcoming web series kaafir
Written By

दीया मिर्जा करेंगी डिजिटल डेब्यू, निभाएंगी यह किरदार

दीया मिर्जा करेंगी डिजिटल डेब्यू, निभाएंगी यह किरदार - dia mirza is playing the role of a innocent terrorist in upcoming web series kaafir
Photo : Instagram
बॉलीवुड के कई सितारें डिजिटल प्लेटफॉर्म का रुख कर रहे हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने घोषणा की थी कि वह वेब सीरीज में काम करने जा रहे हैं। इसके अलावा करिश्मा कपूर भी वेब सीरीज के माध्यम से वापसी करने जा रही हैं। अब दीया मिर्जा ने भी डिजिटल वर्ल्ड में बेहतरीन डेब्यू किया है।
Photo : Instagram
कश्मीर के बैकड्रॉप पर आधारित वेब सीरीज 'काफिर' का ट्रेलर लांच हो गया है। इसे दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। कहा जा रहा है कि दीया मिर्जा काफिर में आतंकवादी का किरदार निभा रही हैं जो वर्षो से जेल में बंद हैं। दीया को जेल में टॉर्चर किया जाता है और वह लगातार कहती हैं कि वह आतंकवादी नहीं हैं।
Photo : Instagram
भगवान शिव का रोल निभाकर लोकप्रियता पाने वाले मोहित रैना इस वेब सीरीज में एक पत्रकार का किरदार निभा रहे हैं। वह एक वकील भी हैं और इस केस के लिए वह अपनी वकालत शुरू करने की ठानते हैं। ट्रेलर से साफ है कि मोहित दिया को बचाने की हरसंभव कोशिश करते हैं।
दीया मिर्जा ने इस वेब सीरीज के बारे में कहा, 'यह कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। ऐसी कहानी को कहने की जरूरत है। यह बेहद इमोशनल और एक खूबसूरत कहानी है। मैं बेहद लकी हूं कि मुझे कैनाज का रोल निभाने का मौका मिला है। मैंने इस फिल्म में जो काम किया है, वो इससे पहले कभी नहीं किया था।
Photo : Instagram
डिजिटल प्लेटफॉर्म को लेकर दीया ने कहा कि जिन फिल्मों को पहले छोटे बजट की फिल्में कहा जाता था, वे आज के दौर में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। बेहतरीन कंटेंट वाली फिल्में आज के दौर में रिस्की प्रोजेक्ट्स नहीं रह गई हैं। इसके अलावा काफी टैलैंटेड लोग इन फिल्मों को संभाल रहे हैं। दर्शकों का स्तर भी काफी बेहतर हुआ है और वे आज के दौर में स्टार्स की जगह अच्छी कहानियों को प्राथमिकता दे रहे है।