मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dhinchak pooja dilon ka shooter 2 0 released gets trolls
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2021 (12:01 IST)

अपने नए गाने 'दिलों का शूटर 2.0' की वजह से ट्रोल हुईं ढिंचैक पूजा, यूजर्स बोले- सुनकर कानों से खून निकलने लगा है

अपने नए गाने 'दिलों का शूटर 2.0' की वजह से ट्रोल हुईं ढिंचैक पूजा, यूजर्स बोले- सुनकर कानों से खून निकलने लगा है | dhinchak pooja dilon ka shooter 2 0 released gets trolls
यूट्यूबर और बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट ढिंचैक पूजा अपने बेसुरे गानों की वजह से अक्सर ट्रोल होती रहती हैं। हाल ही में उनका नामा 'दिलों का शूटर 2.0' रिलीज हुआ है। 

 
यूट्यूबर और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ढिंचैक पूजा अपनी सिंगिंग की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उनका गाना सुनकर हर कोई कान बंद कर लेता है। ढिंचैक पूजा का नया गाना 'दिलों का स्कूटर 2.0' रिलीज हो गया है। गाने के सामने आने के बाद से ही ढिंचैक पूजा को जमकर ट्रोल हो रही हैं।
 
ढिंचैक पूजा का यह गाना उनके एक पुराने गाने का नया वर्जन है। इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे है। फेसबुक से लेकर यूट्यूब तक हर जगह ये गाना छाया हुआ है। 
 


ढिंचैक पूजा का यह गाना हमेशा की तरह बेसुरा है। ढिंचैक पूजा ने अपने नए गाने को पैपी सॉन्ग बनाने की पूरी कोशिश की है। पार्टी म्यूजिक का इस्तेमाल किया है। 
 
कई यूजर्स का कहना है कि गाना सुनकर उनके कानों से खून निकलने लगा है। इस गाने को लेकर फनी मीम्स की इंटरनेट पर बाढ़ आ गई है। 
ये भी पढ़ें
ड्रग्स केस : क्या अनन्या पांडे ने आर्यन खान के लिए अरेंज किया था गांजा?