दीपिका पादुकोण ने दिया लुक टेस्ट... बन सकती हैं शाहरुख की हीरोइन!
जब से शाहरुख खान को लेकर आनंद एल राय ने फिल्म बनाने की घोषणा की है तब से चर्चा चल रही है कि फिल्म की हीरोइन कौन होगी? दीपिका से लेकर तो परिणीति चोपड़ा तक के नामों पर बातें हो चुकी हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में दो हीरोइन होंगी।
पिछले दिनों खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म को करना चाहती हैं और उन्होंने अपनी बात आनंद तक पहुंचाई भी है। सूत्रों का कहना है कि आनंद को यह बात जम गई और उन्होंने दीपिका पादुकोण का लुक टेस्ट किया है। यदि वे इसमें पास हो जाती हैं तो वे इस फिल्म की हीरोइन होंगी। दीपिका से जुड़े सूत्र बताते हैं कि लगभग दीपिका का नाम फाइनल हो गया है और लुक टेस्ट तो महज बहाना है। शाहरुख इस फिल्म में एक बौने के रोल में दिखाई देंगे।
यदि दीपिका इस फिल्म के लिए फाइनल हो जाती हैं तो शाहरुख के साथ उनकी यह चौथी फिल्म होगी। ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर वे शाहरुख के साथ कर चुकी हैं और तीनों ही फिल्म सुपरहिट रही हैं।