• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Deepika Padukone, Shah Rukh Khan, Anand L Rai
Written By

दीपिका पादुकोण ने दिया लुक टेस्ट... बन सकती हैं शाहरुख की हीरोइन!

दीपिका पादुकोण ने दिया लुक टेस्ट... बन सकती हैं शाहरुख की हीरोइन! - Deepika Padukone, Shah Rukh Khan, Anand L Rai
जब से शाहरुख खान को लेकर आनंद एल राय ने फिल्म बनाने की घोषणा की है तब से चर्चा चल रही है कि फिल्म की हीरोइन कौन होगी? दीपिका से लेकर तो परिणीति चोपड़ा तक के नामों पर बातें हो चुकी हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में दो हीरोइन होंगी। 

 
पिछले दिनों खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म को करना चाहती हैं और उन्होंने अपनी बात आनंद तक पहुंचाई भी है। सूत्रों का कहना है कि आनंद को यह बात जम गई और उन्होंने दीपिका पादुकोण का लुक टेस्ट किया है। यदि वे इसमें पास हो जाती हैं तो वे इस फिल्म की हीरोइन होंगी। दीपिका से जुड़े सूत्र बताते हैं कि लगभग दीपिका का नाम फाइनल हो गया है और लुक टेस्ट तो महज बहाना है। शाहरुख इस फिल्म में एक बौने के रोल में दिखाई देंगे। 
 
यदि दीपिका इस फिल्म के लिए फाइनल हो जाती हैं तो शाहरुख के साथ उनकी यह चौथी फिल्म होगी। ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर वे शाहरुख के साथ कर चुकी हैं और तीनों ही फिल्म सुपरहिट रही हैं।